बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जंगली हाथी बीती रात परिक्षेत्र पनपथा बफर के अंतर्गत छतवा,पटपरहा और भमरहा क्षेत्र मे पहुंच गए और खेतो मे फसल चौपट की और गांव मे घरो के नजदीक आ गए,जिससे ग्रामीणों मे दहशत फैल गई।हालांकि ग्रामीण एकत्रित हुए और शोर मचाने लगे और उन्होंने तुरंत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अमले को सूचना दी।जहां 4 घंटे की मशक्कत के बाद उन्हे जंगल की ओर भगाया।