चूरू के खींवासर गांव में एक जहरीले कोबरा को घर से बाहर निकालने के दौरान 20 वर्षीय युवक संदीप के हाथ में काट लिया गया। संदीप सांपों का रेस्क्यू करता है और शुक्रवार को खींवासर गांव में जहरीले कोबरा के निकलने की सूचना पर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचा था। संदीप ने कोबरा को सफलतापूर्वक पकड़ लिया था, लेकिन उसी दौरान एक अन्य युवक कोबरा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था।