बगोदर में आयोजित दो दिवसीय भारत स्तरीय रेन्बुकान कराटे चैम्पियनशिप में शामिल होने शनिवार को 10 बजे दीपक मार्शलआर्ट एकेडमी के चयनित कराटे खिलाड़ी बगोदर के लिए बस स्टैंड से रवाना हुए। दो दिन तक हेन्सी जुपा कप चलेगा। यह आयोजन रेन्बुकान कराटे फेडरेशन द्वारा बगोदर में आयोजित किया गया है।