फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में एटीएस ने फफूंद थाना क्षेत्र के गांव जुआ के गौरव कुमार गौतम को पकड़ा है। उसके पिता पशुपालक हैं जबकि वह लग्जरी कारों व महंगे मोबाइल फोन का शौकीन है। उसने इटावा में रेडीमेड कपड़ों का शोरूम भी खोला था। ग्रामीणों के मुताबिक उसका गांव में कम आना होता था जबकि वह आता था तो गांव के पांच छह लड़कों की टीम के साथ ही रहता था। साथ ही उन