प्रखंड के बरकट्ठा अडवार स्टेडियम में विगत दिनों आयोजित किए गए प्रखंड स्तरीय" खेलों झारखंड" प्रतियोगिता का विधिवत समापन सोमवार को किया गया ।इस निमित मुख्य रूप से प्रमुख रेणु देवी समापन कार्यक्रम में शामिल हुई। विदित हो कि प्रतियोगिता को लेकर प्रखंड के दर्जनों विद्यालय से कई छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।