बोरगांव बुजुर्ग में संतोष राठौड़ की खड़ी कार के अगले टायर के पास से सांप इंजन में जा घुसा कार मालिक ने स्नेक कैचर को बुलवाकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करवाया है स्नेक कैचर मुबारिक ने शनिवार शाम 6 बजे के लगभग जानकारी देते हुए बताया कि सांप कार के इंजन में घुस गया था कार को वाशिंग के लिए लेकर गए तब जाकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करवाया गया है