क्षेत्र में विद्युत विभाग के द्वारा अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है इससे परेशान होकर गांव पतरोडा के ग्रामीणों ने आज सोमवार रात 9 बजे गांव पतरोडा में स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है।ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत कटौती के कारण काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति को सुचारु करने की मांग की।