चरथावल थाना क्षेत्र के गाँव सिकंदरपुर में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया जब बच्चों के मामूली विवाद को लेकर बुलाई गई पंचायत मारपीट में बदल गई। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चरथावल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।