7 सितंबर थे रविवार शाम 4:00 बजे मुख्य अतिथि अमरचंद हरसोलिया प्रदेश अध्यक्ष समाज पार्टी काशीराम राजस्थान में संस्था प्रमुख अजय रूडमल नरनोलिया उनके इस सराहनीय कदम की प्रशंसा करते हुए नरनाउल्या से संस्था का रिबन कटवाकर हौसला एवं सम्मान बढ़ाया। उपस्थित लोक स्तंभ रह गए इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष हरसोलिया ने बताया कि शिक्षा समाज की रोशनी है।