राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग (विधि) के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि NHM कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं, इनके अनिश्चितकालीन आंदोलन से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने सरकार से कर्मचारियों की लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की।