कार्यवाही करते हुए आरोपी समीर निवासी औद्योगिक क्षेत्र फगवाड़ा पंजाब व अरूण निवासी जोगेवाड़ा नजदीक बस स्टैण्ड लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 04 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था। रिमाण्ड के दौरान आरोपियों ने बतलाया कि प्रेम चन्द निवासी प्रतापनगर थाना कुनडा यूपी भी मामले में संलिप्त है।