जसवंतनगर के मोहल्ला अहीर टोला में एक मेडिकल स्टोर कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 25 वर्षीय जयकुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक जयकुमार के परिजन छत पर सो रहे थे। वह नीचे कमरे में था। रविवार सुबह करीब 6 बजे परिजन छत से नीचे आए तो जयकुमार का शव कमरे में एक साड़ी के फंदे पर छत के कुंडे पर लटका मिला। पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल मिला है।