विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटेराजपुर निवासी सम्पत मरकाम अपनी पत्नी लीला के साथ खेत निदाई करने गया हुआ था, इसी दौरान सम्पत खेत किनारे बैल को बंधाने गया था, जो वापस नहीं आया, उसकी पत्नी ने जाकर देखा तो वह खेत में सर के बल गिरा पड़ा था, उसकी मौत हो गई थी। उसे मिर्गी का दौरा भी आता है। यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसे मिर्गी का दौरा आया हो ।