जैदपुर नगर पंचायत में रूखसते अजा के मद्देनजर काले फाटक से एक जुलूस सिया समुदाय के लोगों द्वारा सोमवार करीब 10 बजे निकाला गया। जिसकी मजलिस को मौलाना अता मेंहदी साहब ने खिताब फ़रमाया। इस दौरान ऊंट घोड़े डंका अलम जुलजना के साथ अंजुमने हुसैनिया द्वारा नौहा ख्वानी की गयी। इस मौके पर गदीर रिज़वी, सायम मेहंदी जौहर रिजवी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।