रविवार दोपहर 1:00 डीएफओ अजय सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि आमगांव की ओर से ओसारनी की तरफ एक वाहन में दो आरोपी 16 नग सागौन की सिल्लियां लेकर जा रहे थे। वन विभाग की टीम ने दबिश देकर उनको पकड़ा तलाशी लेने पर सागौन की सिल्लियां निकली इस पूरे मामले में वन विभाग में मामला दर्ज कर लिया है।