शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आमचूआ गांव में हुए नानी और नतनी दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्वेदन आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। नतनी का पति ही निकला हत्यारा, नतनी के पति ने बताया नहीं मिलता था घर मान सम्मान, सिर्फ काम करवाता, इसको लेकर घर में अक्सर झगड़ा होता था। बीते दिन भी आरोपी पति का पत्नी के झगड़ा हुआ जिससे उसने पत्नी को मार डाला....