उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरी बुधवार को शाम 4 बजे सिंगावल पहुंची।राजस्व कार्मिक के साथ सिंगावल में स्थित किसानों के खेतों में पहुंचकर फसलों की गिरदावरी का निरीक्षण किया और फसलों का मिलान भी किया।वहीं राउमावि एकलसिंहा का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए है।राजस्व कार्मिक को निर्देश देते हुए कहा कि फसलों की गिरदावरी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।