निवाड़ी जिले के पठाराम ग्राम में लोग आज भी बिजली के अंधेरे में रहने को मजबूर हैं स्थानीय लोगों ने आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को रात करीब 8 बजे जानकारी देते हुए बताया कि निवाड़ी जिला तो बन गया है लेकिन सुविधाओं के नाम पर गाँव में बिजली के आने का और जाने का समय निश्चित नहीं है बिजली बिभाग की मनमानी के चलते लोग परेशान हैं।