जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोंडियानाला के समीप ओमनी वाहन से टकराने से मजदूरी करने के लिए जा रहा एक मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया है। मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त गनीराम पिता तुलाराम कारेमौरे 45 वर्ष पाथरी थाना वारासिवनी का निवासी है, जो कि वारासिवनी की एक राइस मिल में मजदूरी का काम करता है।