बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के सुरौधा पंचायत में विधायक केदारनाथ सिंह ने अपने कोष से निर्मित दो सड़कों का रविवार के शाम 4 बजे उद्घाटन किया. पहली सड़क डॉ. योगेंद्र राय के घर से देवी स्थान तक और दूसरी सड़क भटवलिया मुख्य सड़क से उतर टोला भटवलिया बलिस्टर सिंह के घर तक बनाई गई है.