मझौलिया के थाना क्षेत्र के भानाचक और गुरचुरवा गांव में पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दोनों के घर पर इश्तेहार चस्पाया है। मझौलिया थानाध्यक्ष ने गुरुवार के दोपहर करीब तीन बजे बताया की गुरचुरवा के ललन यादव पर रंगदारी का आरोप है। तथा भानाचक के सुगन मुखिया पर चोरी का मामला दर्ज है।