कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के उकाला गांव में गुरुवार शाम 4:30 बजे घर की छत के ऊपर से बिजली के तार जा रहे हैं और छत पर खेल रही बच्ची को करंट लगने से झुलसी, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी , परिजनों ने बताया कि महिमा पुत्री सुनील निवासी उकाला का उपचार करने के बाद बाड़मेर भर्ती कर लिया है।