खेरखेड़ा रोड मल्हारगढ़ के निवासी मूलभूत सुविधा से वंचित,एसडीएम को आवेदन देकर की शिकायत खेरखेड़ा रोड रामुला मंदिर के पीछे मल्हारगढ़ में निवासरत लोग मूलभूत सुविधाएं से वंचित है,सड़क नालिया नहीं होने से परेशानी के चलते मोहल्लेवासी एकत्रित होकर दोपहर एक बजे मल्हारगढ़ में एसडीएम ऑफिस पहुंचे और शिकायत की।आवेदन देकर मूलभूत सुविधाओं की मांग की।