बुधवार की शाम करीब 6 बजे थाना झिंझाना की ऊन चौकी पुलिस ने बताया कि 30 जुलाई को क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बहला—फुसलाकर ले जाने व गाली—गलौच कर धमकी देने के संबंध में शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक इस मामले में बिडौली निवासी जसवंत नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।