पुलिस चौकी नंबर एक के क्षेत्र में बुजुर्ग महिला रेखा रानी बासी कैथ माजारी को सम्मोहित कर 2 सोने के कड़े, सोने की चेन, दो अंगूठियां ठक्कर फरार हो गई। महिला को घर जाकर होश तब उसे एहसास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर बाजारो मे लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपियो को तलाश किया जा रहा है। महिला ने बताया कि एक महिला व 2 दो पुरुष इस वारदात में शामिल है।