परिहार विधानसभा के सोनबरसा में युवक की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने सिंहवाहिनी पंचायत के मुखिया अरुण कुमार पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।मुखिया अरुण कुमार ने कहा कि यह घटना निंदनीय है प्रशासन को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।