सुजानगढ़। शहर के भौजलाई बास, दुलिया बास के लोगों ने नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एसडीएम को अपनी व्यथा बताते हुए कुछ महिलायें रोने लगी। रोते हुए भावना स्वामी ने कहा कि उसके दो भाई दिव्यांग है, मां वृद्ध व बीमार है तथा पिता नहीं है।