पिहानी के पंडरवा किला में बाघ देखे जाने की सूचना पर भाकियू कार्यकर्ता एवं किसान लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और जोर जोर से शोर मचाने लगे जिससे बाघ दहशत में आकर भाग जाए।भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष राहुल मिश्रा के अनुसार एक पिकप डाला के चालक ने गांव आकर बताया कि उसने पानी की टँकी के दक्षिण रोड पर बाघ को देखा, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे।