तीजा महोत्सव को दूसरे दिन बुधवार की रात बुंदेलखंड के मशहूर मस्ताना ग्रुप के बुंदेली गायकों ने शमां बांध दिया। युवा कलाकार ऋषि मस्ताना ने दमादम मस्त कलंदर प्रस्तुत करके युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं पशु बाजार मैदान में झांसी से आए मास्टर इसरार कंपनी के कलाकारों ने शमसा फिरोज नाटक प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी। छोटी बाजार में वृंदावन से आए कलाकारों ने