दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय एक इंटरनेशनल फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण APU सिस्टम में आग लग गई। लेकिन तब तक फ्लाइट की लैंडिंग रनवे पर हो चुकी थी। हादसा तब हुआ जब फ्लाइट गेट पर पार्क था और यात्री उतरना शुरू कर चुके थे। राहत की बात यह रही कि आग लगने दौरान उस फ्लाईट में सवार यात्रियों, पायलट और क्रू मेंबर लगभग उतर चुके थे।