आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी छोर पर बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में बीते 24 घंटों में कमी दर्ज किया गया है । जलस्तर स्थिर होने के बाद भी ग्रामीणों की चिंता कम नहीं हुई है । नदी के जलस्तर में कमी के कारण किनारे कटान तेज हो गई है। तटवर्ती गांव आराजी गंगापुर, देवारा खास राजा और सहबदिया में घाघरा नदी जमीन काट रही है ।