रेलमगरा के सकरावास गांव में जंगली सुअरों का आतंक, किसान की लाखों की फसल बर्बाद। राजसमंद जिले के रेलमगरा तहसील के सकरावास गांव में जंगली सुअरों के आतंक से किसान त्रस्त हैं। हाल ही में इन सुअरों ने एक किसान की मक्का की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। किसान ने बताया कि जंगली सुअरों के एक झुंड ने उनके खेत में घुसकर पूरी फसल को तहस-नहस कर दिया।