नाबालिग का अपहरण करने वाले बदमाशों को 12 घण्टे के अंतराल में किया गिरफ्तार,दिल्ली गेट स्थित मकान में सो रहा था नाबालिग,बदमाशों ने मोका देखकर 12 वर्षीय नाबालिग का किया अपहरण,परिवार न आस-पास काफ़ी की तलाश, पीड़ित परिवार ने गंज थाना पुलिस को दी शिकायत,गंज थाना पुलिस ने शहर में की नाकाबंदी,आदेश नगर स्थित भीलवाड़ा जा रही बस से नाबालिग को किया डीटेन।