राजसमंद में युवा मदन मेघवाल की ईमानदारी का परिचय, पुलिस ने लौटाया पर्स। राजसमंद जिले के कांकरोली में गुंजोल निवासी मदन मेघवाल ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। मदन को कांकरोली सब्जी मंडी के बाहर एक पर्स पड़ा मिला था, जिसमें नगदी और ज़रूरी दस्तावेज़ थे। उन्होंने बिना किसी देरी के यह पर्स कांकरोली थानाधिकारी हंसाराम सिरवी को सौंप दिया।