दक्षिण (सा) वन मंडल बालाघाट के वन परिक्षेत्र कटंगी में वन्य प्राणी बाघ के हमले से फिर एक ग्रामीण की सांसे थम गई। गुरूवार को अंबेझरी निवासी 65 वर्षीय सेवकराम पिता रामजी गोपाले पर वन्य प्राणी बाघ ने कक्ष क्रमांक 580 में प्राण घातक हमला किया था। सेवकराम अपने घर के पालतू मवेशी चराने के लिए खेत की तरफ गए हुए थे। शाम को घर वापसी लौटते वक्त यह घटना हुई थी।