कार की ठोकर से स्कूटी सवार शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे रायपुर रिफर किया गया है आपको बता दें कि शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे यह हादसा बीरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम कोड़ेबोड के पास हुआ है बताया गया कि एक कार जो कि रायपुर की ओर से लौट रही थी जिसमे दो लोग सवार थे वहीं स्कूटी में सवार एक शिक्षिका भी उसी मार्ग से लौट रही थी।