पलामू जिले के पोलपोल और सतबरवा से 4 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया गया। दो बच्चे पोलपोल स्थित एक लड्डू फैक्ट्री, जबकि दो बच्चे सतबरवा के कुमकुम होटल काम कर रहे थे। सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी), पलामू के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें सरकारी बाल गृह में रखा गया है। कार्रवाई का नेतृत्व श्रम अधीक्षक ने किया।