देवबंद पुलिस ने 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया बैग, नकदी और अन्य सामान भी बरामद किया। एसएसपी सुधारानी के नेतृत्व में 'मिशन शक्ति' टीम ने मंगलवार शाम 4 बजे इन चारों युवकों को पकड़ा। इन पर कुछ दिन पहले हुई लूट की घटना को अंजाम देने का आरोप है।