जांजगीर-चाम्पा जिले में जहां-तहां डंप की गई राखड़ के दलदल में मवेशियों के फंसने की समस्या खत्म नहीं हो रही है. जांजगीर क्षेत्र के कुलीपोटा गांव में सड़क किनारे पाटी गई राखड़ के दलदल में मवेशी फंस गए, जिसे निकालने के लिए जेसीबी बुलाना पड़ गया. स्थानीय लोगों की मदद से मवेशियों को राखड़ के दलदल से निकाल लिया गया है, लेकिन राखड़ पाटने वालों की लापरवाही पर कोई कार्रवाई