निवारदी के लोग उप तहसील कार्यालय पहुंच कर नायब तहसीलदार से समस्याओ के निराकरण की मांग की। कन्नौद, खातेगांव ब्लॉक के आदिवासी बहुल्य ग्राम निवारदी के लोगों तहसील टप्पा कार्यालय हरणगांव पहुंचे और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अपनी मागों के निराकरण की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया की हमारा गांव पूर्ण रूप से आदिवासी बहुल्य है जिसमें 300 परिवार