टोडाभीम उपखंड की ग्राम पंचायत कुढावल के गांव भोलू की कोठी से सोमवार सुबह 11:00 बजे हनुमान मंदिर से राजराजेश्वरी केला देवी की आठवीं पदयात्रा रवाना हुई जानकारी अनुसार सैकड़ो महिला पुरुष इस यात्रा जा रहे हैं । पदयात्रा 4 सितंबर को कैला देवी भवन पहुंचने पर विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन होगा।