रायसेन में रविवार दोपहर से शुरू हुई बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। धीमी गति से हो रही इस बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दिलाई। यह बारिश किसानों के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि जिले का सबसे बड़ा सम्राट अशोक सागर बांध (हलाली डैम) 90 प्रतिशत तक भर चुका है। सिंचाई और पेयजल संकट से मिलेगी राहत।