गरोठ–उज्जैन फोरलेन पर स्थित बरडिया अमरा गांव के पास बने अंडरपास में बारिश का पानी भर जाने से राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन गरोठ से मेलखेड़ा और मंदसौर की ओर जाने वाले हजारों लोग इसी मार्ग से गुजरते हैं। अंडरपास में घुटनों तक भरे पानी के कारण न सिर्फ पैदल यात्री बल्कि दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक भी दिक़्क़त झेल रहे हैं।