हलिया थाना क्षेत्र की मुड़पेली सुकतरवा गांव में शनिवार 11:00 बजे दिन बाणसागर नहर में साथियों के साथ स्नान करने गया प्रेम कोल का 7वर्षीय पुत्र दीपक नहर में डूब गया। जानकारी होने पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच कर खोजबीन करने में जुट गए। 5 घंटे बाद 2 किलोमीटर दूर गजरिया पुल के पास बहते हुए मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।