बड़वारा तहसील क्षेत्र के देवरी हटाई से बछौली पहुंच मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आक्रोशित ग्रामीणों ने देवरी हटाई बछौली पहुंच मार्ग पर धान का रोपा और भाजपा के झंडे लगाकर प्रदर्शन किया शासन प्रशासन से सड़क बनाने की मांग किया है ग्रामीण रवि पटेल ने बताया कि 50 साल से इस सड़क की हालत खराब है।