महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने थाना सदर नारनौल क्षेत्र से अवैध हथियार रखने के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी रोहित वासी बड़गांव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, आरोपित से पुलिस ने एक अवैध देसी पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।