मंगलवार की दोपहर 3 बजे पटना गया राष्ट्रीय मार्ग के मुससी मोड़ के समीप एक अनियंत्रित कार ने पीछे से टेंपो में जबरदस्त ठोकर मार दिया। इससे पांच यात्री घायल हो गए । घटना में रतु विगहा गांव निवासी सुनीता कुमारी ,सुषमा कुमारी ,बेरका गांव निवासी राम नंदन मांझी,सती स्थान निवासी संतोष कुमार एवम निश्छल गंज निवासी पप्पू कुमार घायल हो गए।