भारी बारिश के चलते गगरेट के कलोह में सोमवार सुबह एक पेड़ सड़क के बीच गिरने से गगरेट ऊना मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। जिसके बाद ट्रैफिक को बाईपास रोड़ से डाइवर्ट किया गया। पेड़ के नीचे आने से कुछ मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गए। और बिजली की तारें भी टूट गई। दोपहर करीब एक बजे लोक निर्माण विभाग द्वारा पेड़ हटाने के बाद यातायात बहाल हो पाया।