सदर थाना क्षेत्र के दक्षिणी दौलतपुर मोहल्ला के रहने वाले रिटायर्ड आर्मी जवान अखलेश सिंह के साथ साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि शनिवार को वह स्टेशन के समीप स्थित एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे थे। इस दौरान एटीएम कार्ड मशीन में फंस गई। तभी एक युवक आया और उन्हें सलाह दी कि बैंक के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।