खबर रुदौली तहसील क्षेत्र के रौजागांव बैनामा का पुरवा की है, जहां भारी बरसात की वजह से फसले जलमग्न हो गई है, जिसको लेकर गुरुवार की शाम को क्षेत्र के समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार नितेश सिंह ने बताया कि यह परेशानी क्षेत्र वासियों को पहली बार हुई है, जिसका जिम्मेदार हाईवे अथॉरिटी और PWD विभाग है, पहले पानी निकासी पुलिया थी, जो अब नही है, SDM, BDO से वार्ता हुई है।